सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मुंह पर कपड़ा बांधे एक युवक हरे रंग के पानी में हार्पिक वाली बोतल से कुछ मिलाते हुए दिख रहा है. थोड़ी देर बाद पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति मिलावट करने वाले युवक को पकड़ता है और सवाल-जवाब करने लगता है. साथ ही वीडियो में एक और आदमी है, जिसकी बैकग्राउंड में आवाज आ रही है और उसका दावा है कि उसने शिकायत कर पुलिस बुलाई है.
#FactCheck #RahulGandhi #MohammedZubair #SocialMedia #ViralVideo #HwNews